भाजपा ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में निकाली तिरंगा यात्रा

भाजपा ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में निकाली तिरंगा यात्रा

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 01:50 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 1:50 pm IST

अमेठी (उप्र), 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली। पार्टी एक नेता ने यह जानकारी दी।

भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला के नेतृत्व में यह यात्रा गौरीगंज तिराहा से लोकतंत्र सेनानी स्मारक तक निकाली गई।

इसमें उत्तर प्रदेश के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी, पार्टी नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

अग्रहरि ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने सेना के समर्थन में अपनी पेंशन सेना के कोष में जमा करने की जो मुहिम शुरू की है, उसका मैं समर्थन करता हूं।’’

उन्होंने व्यापारियों से चीनी सामान बेचना बंद करने और खुद उत्पादन शुरू करने की अपील की। ​​उन्होंने कहा, ‘‘हम व्यापारिक स्तर पर तुर्कीये और चीन का विरोध करेंगे। मैं व्यापारियों से भी अपनी उत्पादकता बढ़ाने और चीनी सामान को बाहर निकालने की अपील कर रहा हूं।’’

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने छह और सात मई की दरमियानी रात आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।

भाषा सं जफर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)