Boiler Eplosion In Ghaziabad: पेपर मिल के बॉयलर में हुआ ब्लास्ट, तीन मजदूरों की मौके पर हुई मौत
Boiler Eplosion In Ghaziabad: पिलखुवा रोड स्थित पेपर मिल में सुबह-सुबह बॉयलर में ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई
Maharashtra News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- गाजियाबाद में पेपर मिल में सुबह-सुबह बॉयलर में ब्लास्ट हुआ।
- इस हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।
- पुलिस की टीम ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गाजियाबाद: Boiler Eplosion In Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां भोजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दरअसल, एक पेपर मिल में बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सुबह-सुबह हुआ ब्लास्ट
Boiler Eplosion In Ghaziabad: मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ि गांव, पिलखुवा रोड स्थित पेपर मिल में सुबह-सुबह बॉयलर में ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और कई अन्य मजदुर घायल हुए हैं। इस हादसे के जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और जांच शरू की। पुलिस की टीम ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त हो गई है. इनके नाम योगेन्द्र कुमार, अनुज और अवधेश कुमार हैं। वहीं अन्य को हल्की चोट आई है।
मृतकों के घर में शोक की लहर
Boiler Eplosion In Ghaziabad: बताया जा रहा है कि, धमाका काफी जोरदार था और इससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन इस हादसे की वजहों को खंगालने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद मृतकों के घर में शोक की लहर है। फैक्ट्री के बाहर बड़ी तादाद में लोग जुट गए। मृतक परिजन भी मौके पर हैं जिन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।

Facebook



