Bodies of 5 out of six people found in the drain in UP : सोनभद्र। देश के कई प्रदेशों में इस समय मौसम का कहर देखा जा रहा है। कई हिस्सों में जोरदार बारिश के चलते ओलाबृष्टि भी हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार की शाम अचानक भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद पहाड़ी इलाके में स्थित एक नाले में छह लोग बह गये। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उनमें से पांच लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह ने बताया कि थाना रामपुर बरकोनिया के तहत स्थित गड़वान गांव में बैतरा नाला के पास जंगल में शुक्रवार को छह लोग लकड़ी बीनने के लिए गये थे।
Bodies of 5 out of six people found in the drain in UP : उन्होंने बताया, शाम के समय अचानक से तेज बारिश और ओला वृष्टि शुरू हो गई, जिससे बचने के लिये सभी इधर उधर छुपने के लिए जगह खोजने लगे, लेकिन बारिश के कारण बैतरा नाला में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया, जिसमें सभी छह लोग पानी की चपेट आकर नाले में बह गये।’
Bodies of 5 out of six people found in the drain in UP : उन्होंने बताया कि पुलिस एवं अन्य खोजी दस्तों के प्रयास से पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक महिला के शव की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमारी (40), रीता (32), राजपति (10), हीरावती (22) और विमलेश (12) के रूप में हुई है।
उप्र : सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत
5 hours agoरोडवेज बस ने ट्रक को पीछे से मारी जोरदार टक्कर,…
7 hours ago