पेड़ से लटकते मिले नाबालिग प्रेमी युगल के शव

पेड़ से लटकते मिले नाबालिग प्रेमी युगल के शव

पेड़ से लटकते मिले नाबालिग प्रेमी युगल के शव
Modified Date: May 9, 2025 / 01:07 am IST
Published Date: May 9, 2025 1:07 am IST

सोनभद्र (उप्र ) आठ मई(भाषा) जिले के रामपुर बरकोनिया थाना अंतर्गत जंगल में एक नाबालिग लड़के और लड़की के शव एक पेड़ से लटके हुए मिले।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर बाद कुछ लोग बैजनाथ गांव के पास स्थित जंगल में गए तो वहां एक किशोर और एक किशोरी का शव पेड़ से लटकता हुआ दिखा ।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, मृतक किशोर की उम्र 17 वर्ष और किशोरी की उम्र 15 वर्ष थी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों मृतक शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों नाबालिग थे ।

उन्होंने ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में