UP pratapgarh: फांसी पर लटकते मिले मां और तीन बच्चों के शव, इलाके में मचा हड़कंप
mother and three children found hanging: संदिग्ध परिस्थितियों में मां और तीन बच्चों के फांसी पर लटकते शव बरामद
Today News and LIVE Update | Photo Credit: IBC24
प्रतापगढ़ : mother and three children found hanging उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोही गांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला एवं उसके तीन बच्चों के शव फांसी पर लटके मिले। घटना के बाद से पति फरार है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोही गांव में कोमल उर्फ दुर्गेश्वरी देवी (23) और उसके डेढ़-डेढ़ साल के तीन बच्चों के शव फांसी पर लटकते हुए मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के भदोही गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ़ तेजा की शादी तीन वर्ष पहले थाना अंतू अंतर्गत टिकिया का पुरवा निवासी जंगगदंबा प्रसाद की बेटी कोमल उर्फ़ दुर्गेश्वरी के साथ हुई थी।
mother and three children found hanging
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शादी के डेढ़ वर्ष बाद कोमल ने एक साथ तीन बच्चों- बेटे रौनक़ और बेटी लक्ष्मी एवं ज्वाला को जन्म दिया। पति शराब पीकर शुक्रवार की रात पत्नी कोमल के साथ मारपीट करने लगा और उसे बचाने पहुंची मां की भी पिटाई कर दी।
read more: संदिग्ध परिस्थितियों में मां और तीन बच्चों के फांसी पर लटकते शव बरामद
उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह ज़ब सास ने बहू के कमरे के पास पहुंच कर आवाज दी तब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो पंखे से फांसी के फंदे से कोमल और उसके तीनो बच्चों- रौनक़, लक्ष्मी और ज्वाला – का शव लटका मिला।
उन्होंने बताया कि पति संदीप फरार है। घटना की जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि पति कि प्रताड़ना से परेशान होकर कोमल ने बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृतका के पिता जगदंबा प्रसाद कि तहरीर पर पति संदीप कुमार उर्फ़ तेजा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है।
read more: महाराष्ट्र में स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों के हर स्तर पर मानव संसाधन की कमी : कैग रिपोर्ट

Facebook



