मिर्जापुर में घर से गायब मां-बेटी के शव एक दिन बाद गांव के बाहर कुंए से बरामद

मिर्जापुर में घर से गायब मां-बेटी के शव एक दिन बाद गांव के बाहर कुंए से बरामद

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 10:32 PM IST

मिर्जापुर (उप्र), 10 अक्टूबर (भाषा) मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार से गायब मां-बेटी के शव एक दिन बाद शुक्रवार को गांव से बाहर कुंए से बरामद किये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभय कुमार सिंह ने बताया कि बरौंधा चौकी क्षेत्र के दिघुली गांव में बृहस्पतिवार से गायब मां-बेटी सरस्वती (30) और राधा (छह) के शव शुक्रवार को गांव के बाहर एक कुएं में मिले। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

सिंह का कहना है कि सरस्वती वृहस्पतिवार दोपहर करीब 11 बजे अपनी पुत्री राधा के साथ उपचार के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर पति शिवप्रसाद ने रिश्तेदारों और ससुरालवालों को फोन किया लेकिन कहीं से कुछ भी पता नहीं चला।

इसके बाद परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की पर कोई सुराग नहीं मिला।

दूसरे दिन शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को गांव से बाहर जोरवरिया तालाब के पास स्थित कुएं में बच्ची का शव नजर आया। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर बरौंधा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। तलाशी के दौरान कुएं में मां सरस्वती का शव भी मिला।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार