UP Bareilly News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बरेली: UP Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) में तैनात एक हेड कांस्टेबल का शव मंगलवार तड़के बरेली जंक्शन से करीब 50 मीटर दूर रेल की पटरियों पर मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हेड कांस्टेबल किसी ट्रेन के नीचे आ गए, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस ट्रेन ने टक्कर मारी। घटना का पता तब चला जब एक लोको पायलट ने सुबह करीब चार बजे पटरी पर शव को देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें: Reliance Share Price: शेयर बाजार लुढ़का, लेकिन रिलायंस के शेयर ने दिखाई रिकवरी की रफ्तार
UP Bareilly News: घटनास्थल पर पहुंचे बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने मृतक की पहचान हेड कांस्टेबल विनीत कुमार के रूप में की, जो जीआरपी बरेली जंक्शन में तैनात थे। आर्य ने बताया, ‘‘घटना के समय हेड कांस्टेबल विनीत कुमार ट्रेन ड्यूटी में थे। कुमार ने वर्दी पहन रखी थी और उनके पास से सरकारी पिस्तौल, जेब में मोबाइल व पर्स सहित अन्य सामान के साथ बगल में एक बैग मिला है। कुमार (40) मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले थे, जबकि उनका परिवार हाथरस में रहता है। परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पिस्तौल, कारतूस, पर्स, फोन, टैबलेट और बैग समेत सभी सरकारी सामान सुरक्षित तरीके से जीआरपी बरेली थाने में जमा करा दिए गए हैं।‘फोरेंसिक फील्ड यूनिट’ ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।