सहारनपुर में घर में एक युवक का शव मिला, तीन दिन पहले हुई थी मौत
सहारनपुर में घर में एक युवक का शव मिला, तीन दिन पहले हुई थी मौत
सहारनपुर (उप्र) 27 जुलाई (भाषा) सहारनपुर जिले में सदर बाजार थानाक्षेत्र की एक कालोनी में घर से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र में अभिषेक नगर के एक मकान से अरशद (24) नामक एक युवक का शव बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी अरशद का मामा असलम (45) मानसिक रूप से बीमार है, जिस कारण उसका भांजा अरशद अपने मामा के साथ ही रहता था। अरशद नशा करने का आदी था।
मांगलिक ने बताया कि करीब तीन दिन पूर्व अरशद की मौत हो गई थी लेकिन मानसिक विकृति के कारण असलम ने किसी को इसकी सूचना नहीं दी और लगातार घर के भीतर ही रहा, ऐसे में आसपास के लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया। उनके अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



