मगरमच्छ के हमले में जान गंवाने वाले व्यक्ति का शव बरामद

मगरमच्छ के हमले में जान गंवाने वाले व्यक्ति का शव बरामद

मगरमच्छ के हमले में जान गंवाने वाले व्यक्ति का शव बरामद
Modified Date: April 28, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: April 28, 2025 8:44 pm IST

इटावा, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरेह थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मगरमच्छ के हमले में मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मृतक का शव चंबल नदी में 22 घंटे तक चलाए गए व्यापक तलाश अभियान के बाद बरामद कर लिया गया।

चकरनगर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ब्रह्मानंद कठेरिया ने बताया कि हरपुरा गांव निवासी रामवीर निषाद शनिवार दोपहर अपने मवेशियों को चंबल नदी के किनारे पानी पिला रहा था, तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया।

कठेरिया के मुताबिक, आसपास मौजूद ग्रामीण रामवीर की मदद के लिए आ पाते, इससे पहले ही मगरमच्छ ने उसे गहरे पानी में खींच लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह भिठौली थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश अभियान शुरू किया।

 ⁠

कठेरिया के अनुसार, अभियान में मदद के लिए चंबल अभयारण्य विभाग की विशेष खोज टीम को भी बुलाया गया। उन्होंने बताया कि 22 घंटे तक चले व्यापक तलाश अभियान के बाद टीम ने रविवार को नदी से रामवीर का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।

कठेरिया ने बताया कि रामवीर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में