बांदा में नाले से एक अज्ञात युवक का शव बरामद

बांदा में नाले से एक अज्ञात युवक का शव बरामद

  •  
  • Publish Date - August 24, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - August 24, 2024 / 05:33 PM IST

बांदा (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के चिल्ला रोड के पास शनिवार दोपहर नाले से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। यह जानकारी पुलिस ने दी।

शहर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चिल्ला रोड के पास एक नाले में 28 साल के एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव बरामद कर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार