लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर बम रखे होने की सूचना निकली अफवाह

लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर बम रखे होने की सूचना निकली अफवाह

लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर बम रखे होने की सूचना निकली अफवाह
Modified Date: December 8, 2024 / 04:57 pm IST
Published Date: December 8, 2024 4:57 pm IST

लखनऊ, आठ दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस को रविवार सुबह यहां तीन प्रमुख स्थानों पर बम होने की सूचना दी गई जिसके बाद इन स्थानों पर तलाशी ली गई लेकिन यह सूचना अफवाह निकली।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे ‘112 नंबर’ पर सूचना मिली कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बसअड्डे पर बम रखे गए हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों को संभावित खतरे के बारे में सचेत किया गया और बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों की मदद से विशेष जांच अभियान चलाया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) मनीषा सिंह ने कहा, “पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्तों के साथ गहन जांच की। हालांकि, इनमें से किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि पुलिस उस फोन नंबर का पता लगा रही है जिससे यह कॉल की गई थी और फोन करने वाले को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा चंदन राजेंद्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में