Dulha Dulhan News: सात फेरे से ठीक पहले दुल्हन ने किया शादी से इनकार, कहा- दूल्हा तो बाप की उम्र का है

Dulha Dulhan News: सात फेरे से ठीक पहले दुल्हन ने किया शादी से इनकार, कहा- दूल्हा तो बाप की उम्र का है

Dulha Dulhan News: सात फेरे से ठीक पहले दुल्हन ने किया शादी से इनकार, कहा- दूल्हा तो बाप की उम्र का है

Dulha Dulhan News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 17, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: June 17, 2025 10:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुल्हन ने किया शादी से इनकार
  • बारात को भोजन करवा कर सम्मानपूर्वक लौटा दिया
  • नहीं की पुलिस शिकायत

नई दिल्ली: Dulha Dulhan News शादी को लेकर हर युवाओं में उत्साह होता है। अपनी शादी को लेकर दूल्हा हो या दुल्हन तमाम तरह की तैयारियां करते हैं। लेकिन कई बार शादियों में कई प्रकार की घनाएं देखने को मिलती है। कई बार दूल्हे को बिना दुल्हन के बारात वापस ले जाना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला उततर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है, जहां दुल्हन ने बारात वापस भेजवा दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ।

Read More: Mathura news: रेलवे प्लेटफार्म पर मृत भिखारी के पास से 91 हजार रुपये नकदी मिले, लावारिस हालत में मृत पड़ा मिला शव 

Dulha Dulhan News मिली जानकारी के अनुसार, मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। दरअसल, यहां मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से बारात आई थी। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष की जमकर खातिरदारी की। जैसे ही बरात दरवाजे पर लगी और द्वारचार की रस्म अदा की बारी आई तो दुल्हन ने दूल्हे को देखकर शादी से इनकार कर दिया।

 ⁠

Read More: CG News: आदिवासी गांवों की तरक्की को अब मिलेगी नई रफ्तार, दंतेवाड़ा में शुरू हो रही कोल्ड स्टोरेज की सुविधा, किसानों को भी होगा लाभ 

इस दौरान दुल्हन ने कहा कि दूल्हे की उम्र मेरे पिता के बराबर है। दुल्हन ने कहा कि ‘हमें फोटो किसी और की दिखाई गई। लेकिन सेहरा पहने कोई और दूल्हा आ गया।’ जो दूल्हा शादी के लिए आया उसकी उम्र दुल्हन के पिता के बराबर थी। ऐसे में दुल्हन ने देखते ही देखते अपना फैसला सुना दिया और शादी से इनकार कर दिया है। हालांकि, दुल्हन पक्ष ने इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। बल्कि, उन्हें खाना खिलाकर ही वापस भेजा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।