स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत
स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत
प्रतापगढ़ (उप्र), दो जुलाई (भाषा) जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सुखपाल नगर के निकट बुधवार को एक स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के करनपुर निवासी मनोज कुमार का बेटा निखिल (15) अपनी बहन शिखा (13) को मोटरसाइकिल से लेकर सुबह किसी काम से सुखपाल नगर जा रहा था। लाल ने बताया कि जैसे ही दोनों सुखपाल नगर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, एक स्कूल बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसमें निखिल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि शिखा गंभीर रूप से घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि शिखा को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्रयागराज भेज दिया और प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय है और बस को कब्जे में ले लिया है।
भाषा सं राजेंद्र अमित
अमित

Facebook



