उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में स्कूटी सवार सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर; दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में स्कूटी सवार सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर; दोनों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 04:20 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 04:20 PM IST

सुलतानपुर (उप्र), 23 मई (भाषा) सुलतानपुर जिले में बृहस्पतिवार को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली नगर के पांचोपीरन कस्बा निवासी समीर (38) और उसका भाई अमीर (30) घर का सामान लेने स्कूटी से बंधुआकला थाना क्षेत्र के हसनपुर क्षेत्र में जा रहे थे।

उसने बताया कि दोनों भाई जब हसनपुर गुमटी के पास पहुंचे तो लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी