Badaun News Today: भैंस की मौत के बाद गांव में हड़कंप, एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने अस्पताल में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, 200 से अधिक लोगों ने कराया ​टीकाकरण, जानिए क्यों?

Badaun News Today: भैंस की मौत के बाद गांव में हड़कंप, एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने अस्पताल में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, 200 से अधिक लोगों ने कराया ​टीकाकरण, जानिए क्यों?

Modified Date: December 28, 2025 / 10:53 am IST
Published Date: December 28, 2025 10:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • भैंस की मौत के बाद एंटी रेबीज लगवाने वालों की उमड़ी भीड़
  • 200 से अधिक लोगों ने कराया ​टीकाकरण
  • भैंस की मौत 26 दिसंबर 2025 को हुई

सतीश सक्सेना, बदायूं: Badaun News Today जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के पिपरौल गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गांव में भैंस की मौत के बाद फैली दहशत के चलते लगभग 200 ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। बताया गया कि हाल ही में गांव में तेरहवीं भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें रायता परोसा गया था। वहीं, अब भैंस की मौत के बाद अब पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और सभी वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Badaun News Today ग्रामीणों के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को गांव में आयोजित एक तेरहवीं संस्कार में दावत दी गई थी। इसी दावत में रायता परोसा गया, जिसे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सेवन किया। बाद में जानकारी सामने आई कि जिस भैंस का दूध रायते में इस्तेमाल किया गया था, उसे कुछ दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया था। बताया गया कि उक्त भैंस का दूध अन्य भैंसों के दूध में मिलाकर रायता तैयार किया गया था। 26 दिसंबर 2025 को उस भैंस की मौत हो गई, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में गंभीर बीमारी फैलने की आशंका को लेकर दहशत फैल गई।

इसी डर के चलते शनिवार को करीब सवा बारह बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और एहतियातन वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीन लगवाने वालों में जशोदा, धर्मपाल, कौशल कुमार, अनमोल, कमलेश, मोनिका, सर्वेश, संगीता समेत लगभग 200 लोग शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों को समझाया गया और आवश्यक वैक्सीनेशन किया गया, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"