Police Officer call Recording: 4000 लेकर भी दरोगा ने नहीं की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, कहा- पीएम मोदी की रैली में व्यस्त था, वायरल हुआ बातचीत का ऑडियो | UP Daroga Call Recording Viral for 4000 Bribe

Police Officer call Recording: 4000 लेकर भी दरोगा ने नहीं की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, कहा- पीएम मोदी की रैली में व्यस्त था, वायरल हुआ बातचीत का ऑडियो

Police Officer call Recording: 4000 लेकर भी दरोगा ने नहीं की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, कहा- पीएम मोदी की रैली में व्यस्त था, वायरल हुआ बातचीज का ऑडियो

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2024 / 04:09 PM IST, Published Date : February 8, 2024/4:04 pm IST

त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर: Police Officer call Recording गुंडे बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ और निष्पक्ष कार्रवाई करने का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर कटघरे में है। पु​लिस प्रशासन पर अब ये आरोप लग रहे हैं कि पहले तो रिश्वत ली और उसके बाद काम भी नहीं किया। वहीं, अब शिकायर्ता और कोतवाली के दरोगा की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Rajya Sabha Elections 2024 : लोकसभा से पहले राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस की नजर, सोनिया-प्रियंका समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल, 27 फरवरी को होगा मतदान 

Police Officer call Recording मिली जानकारी के अनुसार शिकारपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ बीते दिनों बदमाशों ने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत करने पहुंचे पीड़िता के पिता से कोतवाली के दरोगा ने 4000 रुपए ले लिए। वहीं, पैसे लेने के बाद भी दारोगा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

Read More: Indore News: 1344 राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी भाजपा, इंदौर से अयोध्या के लिए इस दिन होंगे रवाना

वहीं, जब कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़िता के भाई ने कोतवाली के दरोगा से फोन पर बात की तो उन्होंने ये कहते हुए बात टालने की कोशिश की कि प्रधानमंत्री की रैली थी, फिर 26 जनवरी जिसके चलते कार्रवाई नहीं हो कर पाए। अभी आप आ जाइए चलते हैं आरोपियों के ठिकानों पर। लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या पीड़ितों को पैसे के दम पर न्याय मिलेगा? वो भी ऐसे राज्य में जहां के सीएम अपराधियों की खाट खड़ी करने की बात कहते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि रिश्वतखोर पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई होती है?

Read More: Akhilesh Yadav Statement: ‘CM संविधान से बंधे हैं, उन्हें ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए…’, सपा नेता का बड़ा बयान…

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers