Bulldozer ran on Liquor Bottles: नए साल से पहले शराब प्रेमियों के अरमानों पर फिरा पानी..! करोड़ों की शराब के साथ बकार्डी के स्टॉक पर चला बुलडोजर 

Bulldozer ran on Liquor Bottles : करोड़ों की शराब के साथ बकार्डी के स्टॉक पर भी चलवाया बुलडोजर Bulldozer ran on liquor bottles in Ghaziabad

Bulldozer ran on Liquor Bottles: नए साल से पहले शराब प्रेमियों के अरमानों पर फिरा पानी..! करोड़ों की शराब के साथ बकार्डी के स्टॉक पर चला बुलडोजर 

Bulldozer ran on liquor bottles in Ghaziabad

Modified Date: December 26, 2023 / 06:47 pm IST
Published Date: December 26, 2023 6:44 pm IST

Bulldozer ran on liquor bottles in Ghaziabad: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नए साल से पहले शराब प्रेमियों को जोरदार झटका लगा है। दरअसल,  गाजियाबाद आबकारी विभाग ने तकनीकी कारणों से बाजार में ना बेची जाने वाली लगभग 8 करोड़ की शराब की करीब 7 हजार बोतलों पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया। यह शराब नेशनल हाईवे 9 मेरठ रोड स्थित मोरटा क्षेत्र के एक गोदाम में रखी हुई थी। इस पर बुलडोजर चलाकर आबकारी विभाग के अधिकारीयों की मौजूदगी में नष्ट किया गया है।

Read more:  Free rice facility for poor families: नए साल से पहले सीएम ने गरीब परिवारों के लिए किया बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह शराब काफी पुरानी थी और जिस वक्त यह शराब आई थी, तब ड्यूटी जमा नहीं होती थी। हालांकि बाद में इसकी ड्यूटी भी जमा कर दी गई, लेकिन इसकी बिक्री नहीं हो पाई। इसलिए तकनीकी कारणों से इस शराब को नष्ट किया जा रहा है। ताकि इसका गलत इस्तेमाल ना हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 ⁠

लेखक के बारे में