Road Accident In Lucknow: महाकुंभ जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 से ज्यादा यात्री घायल, देखें वीडियो

Road Accident In Lucknow: लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दिल्ली से प्रयागराज जा रही तेज रफ़्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलटी हो गई।

Road Accident In Lucknow: महाकुंभ जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 से ज्यादा यात्री घायल, देखें वीडियो

Road Accident In Lucknow/ Image Credit: @NNBharatvarsh X Handle

Modified Date: January 19, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: January 19, 2025 4:57 pm IST

लखनऊ: Road Accident In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दिल्ली से प्रयागराज जा रही तेज रफ़्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलटी हो गई। ये हादसा लखनऊ के पारा इलाके के तिकुनिया टर्निंग पर हुई है। इस हादसे के बाद बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है की इस एक्सीडेंट में 25 से ज्यादा यात्री घायल हो चुके है। बताया जा रहा है की इस बस में 40 यात्री सवार थे।

इस एक्सीडेंट की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद यात्रियों को निकालकर उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया। बताया जा रहा है की एक बच्ची की हालत गंभीर है। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा किया। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @NNBharatvarsh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: PM Modi International Podcast: इस दिन होगा पीएम मोदी का अगला इंटरनेशनल पॉडकास्ट, लेक्स फ्रिडमैन से करेंगे खास बातचीत 

 ⁠

कई यात्री हुए घायल

Road Accident In Lucknow: दिल्ली से आनंद विहार से डबर डेकर वाल्वो बस महाकुंभ जा रही थी। सुबह करीब दस बजे पारा में तिकुनिया मोड़ पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस ओवर लोड थी, हादसे में बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बस पलटने से यात्री अंदर फंस गए थे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पारा, तालकटोरा और दुबग्गा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू के बाद हॉस्पिटल भिजवाया। घटना में सिमरन नाम की छह साल की बच्ची की नाक पर चोट आई है। जबकि बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें: Sai cabinet ke faisle: साय कैबिनेट का अहम फैसला, इन स्टील उद्योगों को ऊर्जा शुल्क में राहत, विशेष पैकेज की घोषणा 

पुलिस ने कही ये बात

Road Accident In Lucknow: इस एक्सीडेंट को लेकर डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि बस को अमन नाम के ट्रेवल एजेंट ने बुक किया था। ज्यादातर यात्री महाकुंभ जा रहे थे.बस की रफ्तार तेज थी। उसकी छत पर भारी सामान था। इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज जारी है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.