एक वर्ग विशेष को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी , मुकदमा दर्ज , गिरफ्तार |

एक वर्ग विशेष को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी , मुकदमा दर्ज , गिरफ्तार

एक वर्ग विशेष को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी , मुकदमा दर्ज , गिरफ्तार

:   September 25, 2023 / 07:12 PM IST

बलिया (उप्र) 25 सितम्बर (भाषा) बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक वर्ग विशेष को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने सोमवार को बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के ओम प्रकाश भारती (32 वर्ष) नामक युवक ने एक वर्ग विशेष को लेकर गत 24 सितम्बर को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सिकंदरपुर नगर पंचायत के सभासद मुनव्वर हुसैन की तहरीर पर रविवार को ओम प्रकाश भारती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया तथा पुलिस ने आरोपी को सोमवार को सिकंदरपुर – बलिया राजमार्ग से गिरफ्तार कर लिया ।

भाषा सं जफर राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)