बढ़ती ठंड के चलते इस जिले के स्कूलों के टाइमिंग में हुआ बदलाव, जिला प्रशासन ने आदेश किया जारी, जानें नई टाइमिंग

Changes in the timing of the schools of this district due to the increasing cold :जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर लिया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - December 26, 2022 / 07:19 PM IST,
    Updated On - December 26, 2022 / 07:19 PM IST

Private schools running on street will be closed

school tyming changed in Ghaziabad; गाजियाबाद : उत्तर भारत में अब ठंड का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिसके चलते दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी समेत तमाम जनपदों में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। अत्यधिक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत जनपद में तमाम सरकारी व निजी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गए है।

यह भी पढ़े : ईएसी-पीएम के सदस्य सान्याल ने कहा, भावी पीढ़ी के लिए ‘बोझ’ हैं पुरानी पेंशन योजनाएं

स्कूलों को 8 बजे की जगह 10 बजे से संचालित किया जाएगा

school tyming changed in Ghaziabad: हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा जारी किये आदेश के अनुसार स्कूलों के समय में बदलाव किये गए है। जिसके तहत अब कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 8 बजे की जगह 10 बजे से संचालित किया जाएगा । इसके साथ ही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों की क्लास सुबह 9 बजे से लगाई जाएगी। उत्तरी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों और बुजुर्ग के स्वास्थ्य में देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े : कड़ाके की ठंड में भी राहुल गांधी नहीं पहन रहे गर्म कपड़े, 107 दिन से मात्र टी-शर्ट पहनकर चल रहे भारत जोड़ो यात्रा में

फिर से स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

school tyming changed in Ghaziabad; इसके साथ ही आपको बता दें कि गाजियाबाद प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले ही स्कूलों को 8 बजे से संचालित होने के बजाए 9 बजे से संचालित करने का निर्देश दिया था लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण स्कूलों की टाइमिंग में दोबारा बदलाव करते हुए सुबह 10 बजे कर दी गई है। हालांकि गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने इस बात का भी खास ध्यान रखा है कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों को नियमित समय पर यानी की 9 बजे ही स्कूल जाना होगा।

यह भी पढ़े : Laadli Laxmi Yojana : लाड़ली लक्ष्मी योजना का पाए लाभ, ऐसे करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया और महत्वपूर्ण बातें

ठंड की वजह से बढ़ रहे थे हादसे

school tyming changed in Ghaziabad: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में अचानक सर्दी बढ़ गई थी, जिसकी वजह से बच्चों को घने कोहरे के बीच स्कूल जाना पड़ रहा था, जिसकी वजह से ठंड के साथ-साथ हादसों की भी आशंका बनी रहती थी. डीएम के इस फैसले से ठंड और कोहरे के बीच स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों और उनके माता-पिता को राहत मिलेगी ।