गोरखपुर (उप्र), 28 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि गोरखपुर में धर्मशाला बाजार से पांडेहाता तक को हेरिटेज कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है और यह शहर की विकास योजना के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा।
आदित्यनाथ ने हेरिटेज कॉरीडोर के तौर पर साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी सड़क को चौड़ा किये जाने के कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहा कि परियोजना की प्रगति निवासियों के चेहरों पर दिख रही संतुष्टि और आत्मविश्वास में झलकती है।
इस कॉरीडोर को 555.56 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री काम की गति और गुणवत्ता की समीक्षा करने के लिए पांडेहाता, नखास चौक के पास और अली नगर सहित प्रमुख स्थानों पर रुके। उन्होंने प्रोजेक्ट के लेआउट और ड्राइंग की भी जांच की और आवश्यक निर्देश दिये।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कॉरीडोर 2.2 किलोमीटर के हिस्से पर निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि बाकी 1.3 किलोमीटर पर काम चल रहा है।
आदित्यनाथ ने इस दौरान घंटाघर के पास लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बंधु सिंह कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मल्टी-लेवल पार्किंग सुविधा की भी समीक्षा की।
भाषा सं. सलीम गोला रंजन
रंजन