गोरखपुर (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) गोरखपुर में रोटी बनाने में देरी को लेकर हुए झगड़े के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी और चार साल के बेटे पर कथित तौर पर गर्म तवे से हमला कर दिया जिससे दोनों जख्मी हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि यह घटना 20 दिसंबर की रात को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर तेलिया कुआं इलाके में हुई। सोमवार शाम को इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि पीड़ित राधिका साहनी (30) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसका पति लालचंद साहनी अक्सर शराब पीकर घर लौटता है और उससे मारपीट करता है।
अधिकारियों के मुताबिक घटना वाली रात लालचंद ने राधिका से रोटी बनाने को कहा लेकिन अन्य कामों में व्यस्त रहने के कारण वह फौरन रोटी नहीं बना सकी।
उन्होंने बताया कि इससे तैश में आकर लालचंद किचन में गया और गर्म तवा लाकर उससे राधिका पर हमला कर दिया और इस दौरान राधिका की चीखें सुनकर उनका चार साल का बेटा कमरे में आ गया।
उन्होंने बताया कि लालचंद ने उसी तवे से बच्चे के सिर पर भी कथित तौर पर वार कर दिया जिससे उसे भी गंभीर चोट लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद, आरोपी ने कथित तौर पर राधिका को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान