पढ़ाई न करने के लिए डांट पड़ने पर चौथी कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी |

पढ़ाई न करने के लिए डांट पड़ने पर चौथी कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी

पढ़ाई न करने के लिए डांट पड़ने पर चौथी कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी

पढ़ाई न करने के लिए डांट पड़ने पर चौथी कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी
Modified Date: July 29, 2024 / 06:36 am IST
Published Date: July 28, 2024 10:47 pm IST

आगरा, 28 जुलाई (भाषा) आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के आनंदी विहार में कथित तौर पर पढ़ाई के लिए डांटे जाने पर चौथी कक्षा के एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 12 वर्षीय छात्र घर में खेल रहा था तभी उसकी बड़ी बहन पायल ने पढ़ाई न करने पर उसकी डांट लगाई। जिसके बाद दोनों भाई-बहन में बहस हो गई।

उन्होंने बताया कि बहस के बाद छात्र कमरे में चला गया और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

उन्होंने बताया कि घटना के समय बच्चों की मां घर पर नहीं थीं और करीब एक घंटे बाद जब वह वापस आईं तो उन्होंने बेटे को आवाज लगाई लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने जब खिड़की से झांका को देखा कि छात्र फंदे से लटका हुआ था।

उन्होंने बताया कि छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. नोमान शोभना

शोभना

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।