वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर दिया जोर, कही ये बड़ी बात….
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर दिया जोर CM Yogi said that the country's economy progresses from the villagers
Country’s economy progresses : लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति द्वारा मथुरा में आयोजित ग्रामीण विकास प्रदर्शनी को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूत होने से देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है।
Country’s economy progresses : आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का स्तर सबसे निचले पायदान के व्यक्ति की आर्थिक स्थिति से आंका जाता है।’’ उन्होंने कहा कि खेती की लागत कम करने और कृषि की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया गया है। किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए देश में मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले नलकूपों के बिजली बिलों में रियायतें दी हैं।
Country’s economy progresses : साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, ‘‘राज्य सरकार ने पेप्सिको के साथ कोसी कलां, मथुरा में एक खाद्य प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने के लिए सहयोग किया है। इस खाद्य प्रसंस्करण केंद्र में लाखों क्विंटल आलू का उपयोग किया जा रहा है, जिससे किसानों को उनके आलू की अच्छी कीमत मिल रही है।’’

Facebook



