यहां के सीएम ने मंत्रिमंडल के साथ देखी ‘द केरल स्टोरी’, 50 से ज्यादा मंत्री-विधायक रहे मौजूद

CM Yogi Adityanath watched The Kerala Story with the cabinet: योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फ़िल्म 'द केरल स्टोरी' देखी।

यहां के सीएम ने मंत्रिमंडल के साथ देखी ‘द केरल स्टोरी’, 50 से ज्यादा मंत्री-विधायक रहे मौजूद

CM Yogi Adityanath watched The Kerala Story with the cabinet

Modified Date: May 12, 2023 / 05:04 pm IST
Published Date: May 12, 2023 3:56 pm IST

CM Yogi Adityanath watched The Kerala Story with the cabinet : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। एक बयान के मुताबिक लोकभवन ऑडिटोरियम में फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी, फिल्म के दौरान मुख्यमंत्री पूरे समय मौजूद रहे।

read more : फ्री राशन लेने वालों के लिए आया बड़ा अपडेट! फटाफट कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा गेहूं-चावल 

CM Yogi Adityanath watched The Kerala Story with the cabinet : इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलायें, स्कूली छात्र-छात्राओं और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।

 ⁠

 

सीएम के साथ कैबिनेट के 50 से ज्यादा मंत्री-विधायक भी मौजूद रहे। इसके अलावा, 50 से ज्यादा अफसर और 300 छात्राएं-महिलाएं भी रहीं। नौ मई को मुख्यमंत्री ने फिल्म यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा ने भी लखनऊ और आगरा में स्कूली छात्राओं को फ्री में ये फिल्म दिखाई थी।

read more : CBSE 12th Result :1 विषय मे सप्लीमेंट्री आई छात्रा, तो उठाया खौफनाक कदम, देखकर हैरान हुए सभी 

इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि ‘द केरल स्टोरी’ को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है। हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा।”

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years