CM Yogi Monitoring Mahakumbh Amrit Snan: माघी पूर्णिमा पर एक्शन मोड में सीएम योगी.. सुबह 4 बजे से लगातार महाकुंभ मेले की कर रहे निगरानी

CM Yogi Monitoring Mahakumbh Amrit Snan: माघी पूर्णिमा पर एक्शन मोड में सीएम योगी.. सुबह 4 बजे से लगातार महाकुंभ मेले की कर रहे निगरानी

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 07:41 AM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 07:42 AM IST

CM Yogi Monitoring Mahakumbh Amrit Snan| Photo Credit: IBC24

CM Yogi Monitoring Mahakumbh Amrit Snan: प्रयागराज। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है। आज यानि 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है। माघ पूर्णिमा पर इस साल महाकुंभ का पांचवां अमृत स्नान भी किया जा रहा है। महाकुंभ के पांचवें स्नान पर ब्रह्म मुहूर्त में लगभग 48 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है। अभी भी लाखों लोग संगम तट पर मौजूद हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मेला क्षेत्र में मौजूद हैं। CM योगी सुबह 4 बजे से लगातार महाकुंभ मेले की निगरानी कर रहे हैं।

Read more: PM Modi in Marse: मार्से पहुंचे पीएम मोदी.. वर्ल्ड वॉर में शहीद हुए सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि देने के साथ इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखें शेड्यूल 

कंट्रोल रूम से पल-पल का अपडेट ले रहे सीएम योगी

मुख्यमंत्री सीएम सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं, उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी पांच कालिदास आवास पर मौजूद हैं। पांच कालिदास आवास पर ही सीएम सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद से मेला प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है।

आज स्नान करेंगे 2.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

मिली जानकारी के मुताबिक, आज 2.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है। बता दें कि, संगम से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ कंट्रोल करने के लिए 15 जिलों के DM तैनात किए गए हैं। सुबह 8 बजे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। मालूम हो की 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

Read more: Mahakumbh Magh Purnima Snan Live: माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ का पांचवा अमृत स्नान आज.. संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब, 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान 

आज बंद रहेंगे अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर

माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के चलते अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर को किया गया बंद। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि, बाहर से ही दर्शन पूजन कर आगे बढ़ें। श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने पर गुरुवार को अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे श्रद्धालु।

कुंभ मेले की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा रही है?

सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे हैं। मेले में अतिरिक्त पुलिस बल, ड्रोन कैमरे और आपातकालीन सेवाओं को तैनात किया गया है।

महाकुंभ में अब तक कितने श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं?

13 जनवरी 2025 से अब तक लगभग 46 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।

महाकुंभ 2025 का समापन कब होगा?

महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अंतिम अमृत स्नान के साथ होगा।

मौनी अमावस्या पर क्या हादसा हुआ था?

मौनी अमावस्या के दिन भीड़ नियंत्रण में प्रशासन को कठिनाई हुई थी, जिससे कुछ श्रद्धालु घायल हो गए थे। इसके बाद प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

भीड़ प्रबंधन के लिए क्या विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं?

भीड़ नियंत्रण के लिए 15 जिलों के DM तैनात किए गए हैं, और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।