सीएम योगी ने दिखाई दरियादिली, अतीक अहमद की जमीन को किया गरीबों के हवाले

CM Yogi's action on Atiq Ahmed's land: सीएम योगी ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से वापस ली गई जमीन पर बने 76 फ्लैटों की चाबी गरीबों को सौंपी।

सीएम योगी ने दिखाई दरियादिली, अतीक अहमद की जमीन को किया गरीबों के हवाले

UP CM Yogi Adityanath's MP visit

Modified Date: June 30, 2023 / 01:11 pm IST
Published Date: June 30, 2023 1:11 pm IST

CM Yogi’s action on Atiq Ahmed’s land : प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय माफियों से काल बनते हुए दिखाई दे रहे है। आतीक अहमद और उवके साथियों की हत्या के बाद योगी ने अतीक के मकानों को भी ध्यस्त करने का काम किया है। सीएम योगी ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से वापस ली गई जमीन पर बने 76 फ्लैटों की चाबी गरीबों को सौंपी। इसके साथ ही शहर में 767 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रयागराज के लूकरगंज में बने इन फ्लैट का निर्माणकार्य का शुभारंभ भी दो साल पहले सीएम योगी ने किया था।

read more : रात को युवती से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने पकड़कर कर दी पिटाई, अस्पताल में हुई मौत 

CM Yogi’s action on Atiq Ahmed’s land : सीएम योगी प्रयागराज दौरे में करीब 767 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात शहरवासियों को देंगे। इसमें करीब 250 योजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे।

 ⁠

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years