CM Yogi Adityanath in Maha Kumbh : आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे सीएम योगी.. इस दिन महाकुंभ में होगी कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Yogi Cabinet Meeting in Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है।

CM Yogi Adityanath in Maha Kumbh : आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे सीएम योगी.. इस दिन महाकुंभ में होगी कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

CM Yogi in Prayagraj Today | Source : Yogi Adityanath X

Modified Date: January 19, 2025 / 07:10 am IST
Published Date: January 19, 2025 7:10 am IST

लखनऊ। Yogi Cabinet Meeting in Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है।

बता दें कि ऐसा भी माना जा रहा है कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं। इससे पहले वर्ष 2019 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में 29 जनवरी को कुम्भ के दौरान प्रयागराज में मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई थी।

आज प्रयागराज का दौरा करेंगे योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज का दौरा करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करना है। मुख्यमंत्री संगम तट पर साधु-संतों से मुलाकात कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को सुनेंगे। इस मौके पर प्रशासन ने पहले ही तैयारियों की समीक्षा कर ली है ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा कुंभ आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 ⁠

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years