डम्पर और टेम्पो के बीच टक्कर : तीन लोगों की मौत, पांच जख्मी
डम्पर और टेम्पो के बीच टक्कर : तीन लोगों की मौत, पांच जख्मी
हरदोई (उत्तर प्रदेश), 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र स्थित कटरा-बिल्हौर मार्ग पर बुधवार को एक डम्पर और टेम्पो के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पांच गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र स्थित कटरा-बिल्हौर मार्ग पर सदुल्लीपुर धर्मकांटे के पास अचानक सामने आये एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में यात्रियों से भरे एक टेम्पो की एक डम्पर से भीषण टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मूर्ति देवी (30) तथा उसके आठ वर्षीय पुत्र सचिन समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
भाषा सं. सलीम
सुरेश
सुरेश

Facebook



