बड़ा रेल हादसा! दो मालगाड़ियों की टक्कर, पटरी से उतरे 6 डिब्बे
बड़ा रेल हादसा! दो मालगाड़ियों की टक्कर, पटरी से उतरे 6 डिब्बे ! Collision of two goods trains in Sultanpur
सुल्तानपुर। Collision of two goods trains उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज सुबह ही एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ियों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। आज सुबह हुए इस हादसे में मालगाड़ी के लोको पायलट घायल हुए हैं। जबकि मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके बाद पूरा रेल ट्रैक बाधित हो गया। इस घटना से लखनऊ-वाराणसी रूट पूरी तरह ठप्प हो गया. इस मामले में लोग रेलवे की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
Collision of two goods trains घटना के अनुसार, सुल्तामपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के आने से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। फिलहाल रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी है।
आपको बता दें कि ये मालगाड़ी की जगह यात्री ट्रेन होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ये घटना सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई है. इस घटना से रेल महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है।

Facebook



