बड़ा रेल हादसा! दो मालगाड़ियों की टक्कर, पटरी से उतरे 6 डिब्बे

बड़ा रेल हादसा! दो मालगाड़ियों की टक्कर, पटरी से उतरे 6 डिब्बे ! Collision of two goods trains in Sultanpur

बड़ा रेल हादसा! दो मालगाड़ियों की टक्कर, पटरी से उतरे 6 डिब्बे
Modified Date: February 16, 2023 / 11:42 am IST
Published Date: February 16, 2023 11:42 am IST

सुल्तानपुर। Collision of two goods trains उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज सुबह ही एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ियों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। आज सुबह हुए इस हादसे में मालगाड़ी के लोको पायलट घायल हुए हैं। जबकि मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके बाद पूरा रेल ट्रैक बाधित हो गया। इस घटना से लखनऊ-वाराणसी रूट पूरी तरह ठप्प हो गया. इस मामले में लोग रेलवे की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।

Read More: धूमधाम से मनाया जा रहा सालासर बालाजी धाम का पंचम वार्षिक उत्सव, दुग्धाभिषेक के साथ हुआ सवामणी और छप्पन भोग

Collision of two goods trains घटना के अनुसार, सुल्तामपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के आने से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। फिलहाल रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी है।

 ⁠

Read More: Chhatarpur news: बागेश्वर धाम में अनोखा चमत्कार..! हुआ कुछ ऐसा कि महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे राजनेता भी रह गए दंग

आपको बता दें कि ये मालगाड़ी की जगह यात्री ट्रेन होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ये घटना सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई है. इस घटना से रेल महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।