धूमधाम से मनाया जा रहा सालासर बालाजी धाम का पंचम वार्षिक उत्सव, दुग्धाभिषेक के साथ हुआ सवामणी और छप्पन भोग

धूमधाम से मनाया जा रहा सालासर बालाजी धाम का पंचम वार्षिक उत्सव, दुग्धाभिषेक के साथ हुआ सवामणी और छप्पन भोग

  •  
  • Publish Date - February 16, 2023 / 11:21 AM IST,
    Updated On - February 16, 2023 / 11:21 AM IST

रायपुर: 5 annual festival of Salasar Balaji Dham being celebrated राजधानी रायपुर के सालासर बालाजी धाम में पंच वार्षिक उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। स अवसर पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वार्षिकोत्सव इस अवसर पर पहले दिन निशान यात्रा निकाली गई। सबसे पहले सुबह भगवान का श्रृंगार किया गया, जिसके बाद भगवान बालाजी का दुग्ध से अभिषेक किया गया। 12:30 बजे भगवान को सवामणी और छप्पन भोग लगाया गया।

Read More: Balaghat News: रिश्ता शर्मसार..! रात के अंधेरे में बेटी को नोचता रहा सौतेला बाप, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

5 annual festival of Salasar Balaji Dham being celebrated आपको बता दें कि पंचम वार्षिक उत्सव का आज दूसरा दिन है और दूसरे दिन भी सुबह से भक्तों की भीड़ देखने को मिल​ रही है। भारी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे हुए हैं और पूजा—पाठ में भक्त शामिल हुए हैं। बता दें कि दिन भर यहां धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक