दिसंबर 2024 तक पूरा करें गंगा एक्सप्रेस-वे: योगी ने अधिकारियों से कहा

दिसंबर 2024 तक पूरा करें गंगा एक्सप्रेस-वे: योगी ने अधिकारियों से कहा

दिसंबर 2024 तक पूरा करें गंगा एक्सप्रेस-वे: योगी ने अधिकारियों से कहा
Modified Date: June 19, 2023 / 01:06 am IST
Published Date: June 19, 2023 1:06 am IST

लखनऊ, 18 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिसंबर 2024 तक गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना को पूरा करने का रविवार को निर्देश दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

प्रदेश सरकार ने एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री ने यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं की प्रगति और औद्योगिक क्लस्टर और उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के विकास कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा, “ मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेस-वे को दिसंबर 2024 तक जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जाए ताकि 2025 के कुंभ में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु इसका उपयोग कर सकें।”

 ⁠

भाषा

नोमान प्रशांत

नोमान


लेखक के बारे में