लखनऊ, 13 जनवरी (भाषा) कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भगवान हनुमान के अपमान का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ता इससे आहत होकर हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने पुलिस बल तैनात कर उन्हें रोक दिया।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेस मुख्यालय को भारी पुलिस बल व अवरोधक लगाकर घेर लिया और उसे छावनी में तब्दील कर दिया।
पार्टी का दावा है कि कांग्रेस कार्यालय के पास स्थित हनुमान मंदिर में भी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व कार्यकर्ताओं को दर्शन और चालीसा पाठ करने से रोक दिया गया। इसके बाद राय ने कांग्रेस के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस अवरोधकों के पास ही हनुमान चालीसा का पाठ किया।
अजय राय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान हनुमान का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है और प्रधानमंत्री से माफी की मांग करती है।
कांग्रेस द्वारा जारी बयान में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार सनातन धर्म का अपमान करते रहे हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि अहमदाबाद के रिवर फ्रंट पर विदेशी अतिथियों के साथ एक कार्यक्रम के दौरान भगवान हनुमान को पतंग के रूप में दर्शाकर उनका अपमान किया गया।
पूर्व मंत्री राय ने कहा कि वह स्वयं भगवान हनुमान के भक्त हैं और इसी कारण दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर जाकर चालीसा पाठ करना चाहते थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने कांग्रेस मुख्यालय और आसपास के मॉल एवेन्यू क्षेत्र को भारी पुलिस बल और अवरोधक लगाकर घेर दिया, जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया।
भाषा आनन्द खारी
खारी