बलिया में महिला को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजने के आरोप में सिपाही निलंबित
बलिया में महिला को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजने के आरोप में सिपाही निलंबित
बलिया (उप्र), 19 दिसम्बर (भाषा) बलिया शहर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी को एक महिला को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजने के आरोप में निलंबित करके मामले में जांच की संस्तुति की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बलिया शहर कोतवाली में कार्यरत आरक्षी (सिपाही) पंकज पाठक को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि आरक्षी पंकज पाठक पर बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजने का आरोप है।
सिंह ने इस मामले की जांच नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान को सौंपी है। सीओ उस्मान ने शुक्रवार को बताया कि आरक्षी के विरुद्ध जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित

Facebook



