Contract employee news: नए साल से पहले बड़ा झटका, इन कर्मचारियों की संविदा होगी समाप्त, मचा हड़कंप

Contract employee news: नए साल से पहले बड़ा झटका, इन कर्मचारियों की संविदा होगी समाप्त, मचा हड़कंप

Contract employee news: नए साल से पहले बड़ा झटका, इन कर्मचारियों की संविदा होगी समाप्त, मचा हड़कंप

Contract employee news

Modified Date: December 18, 2025 / 04:50 pm IST
Published Date: December 18, 2025 4:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यांचल विद्युत निगम ने 10 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
  • शामली में आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया
  • निगम ने गैरहाजिर कर्मचारियों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए

बरेलीः Contract employee news संविदा कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बिजली विभाग ने सभी संविदा कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे विद्युत निगम के 10 संविदा कर्मचारियों की संविादा खत्म कर दी गई है। वहीं तीन दूसरे कर्मचारियों पर इसी तरह का एक्शन लिया है। कुछ कर्मचारी 55 वर्ष की आयु पूरी कर चुके थे और एक कर्मचारी ने स्वयं इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल इस एक्शन से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।

Contract employee news मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से जारी आदेश के मुताबिक संविदा कर्मी फतेहउद्दीन, नाजिम अहमद, अजय, पवन कश्यप, निखिल शर्मा, केशव नागर, देवेंद्र, लालसेन, राहुल और आकाश को नौकरी से निकाला गया है। जयपाल और दिनेश चंद्र मौर्य 55 वर्ष की आयु पूरी कर चुके थे। तेजेंद्र ने इस्तीफा दे दिया था। कार्मिक अधिकारी सुशील कुमार ने निर्देश दिया है कि बिना अनुमति के गैरहाजिर रहे संविदा कर्मचारियों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था को कदम उठाने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई निगम के नियमों और अनुशासनिक प्रक्रियाओं के तहत की गई है।

इधर शामली में विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने समय से वेतन न मिलने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि दो दिवस के भीतर सभी आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया तो वे कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन में बताया गया कि जनपद शामली के मंडल शामली अंतर्गत कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

BEL Recruitment: स्नातक पास युवाओं के लिए BEL में सुनहरा मौका! इतने पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानिए डिटेल्स जो बदल सकती है किस्मत! 

School Time Changed: स्कूलों में छुट्टी के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे तक की लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।