छात्रों की कलाई पर बंधा कलावा काटे जाने पर बढ़ा विवाद, विहिप ने की केस दर्ज करने की मांग
छात्रों की कलाई पर बंधा कलावा काटे जाने पर विवाद : विहिप की मामला दर्ज करने की मांग Controversy escalated over the cutting of Kalawa tied on the wrists of students
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), आठ सितंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के एक विद्यालय में बच्चों के हाथ में बंधा कलावा (रक्षा सूत्र) तथा रक्षाबंधन की राखी के धागे को कथित रूप से काटे जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके प्रधानाचार्या के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
पढ़ें- पौधों, जीवाणुओं के वायरस का उपयोग कर तैयार किए गए कोविड टीके, फ्रिज में रखने की जरुरत नहीं
नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से उन्हें ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसमें शिकायत की गई है
पढ़ें- छात्रों, किसानों से लेकर महिलाओं के लिए सौगात, देखिए कैबिनेट के अहम फैसले
शाहजहांपुर शहर में स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार को बच्चों के हाथों में बंधी रक्षाबंधन की राखी तथा रक्षा सूत्र यानी कलावे का धागा कथित रूप से कटवा दिया गया और विद्यार्थियों को सख्त हिदायत दी गई कि वह भविष्य में रक्षा सूत्र को हाथ में ना बांधे।
पढ़ें- वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल गांधी, संध्या आरती में भी होंगे शामिल
इसी विद्यालय की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्कूल में बच्चों की पहले रक्षाबंधन की राखी उतरवाई गई, बाद में उनके हाथ में बंधा हुआ कलावा काट दिया गया।

Facebook



