दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: September 14, 2021 8:30 pm IST

महोबा (उत्तर प्रदेश), 14 सितंबर (भाषा) महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक और उसकी पत्नी के शव फांसी के फंदों पर लटकते पाये गये।

कबरई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार सुबह बरबई गांव के एक मकान से भूपचन्द्र अनुरागी (26) और उसकी पत्नी गोमती (24) के शव फांसी के फंदों में लटकते पाये गये। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी दो साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि भूपचन्द्र को शराब पीने की लत थी जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होने की बात सामने आई है।

 ⁠

एसएचओ ने दंपती के पड़ोसियों के हवाले से बताया कि सोमवार की देर रात दोनों के बीच विवाद हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि घरेलू कलह के चलते दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। मामले की जांच की जा रही है।’

भाषा सं सलीम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में