उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घर में घुसकर दंपति की हत्या

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घर में घुसकर दंपति की हत्या

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घर में घुसकर दंपति की हत्या
Modified Date: August 10, 2024 / 05:09 pm IST
Published Date: August 10, 2024 5:09 pm IST

सोनभद्र (उप्र), 10 अगस्त (भाषा) सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कस्बे में शनिवार सुबह एक दपंति की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार सिंह (47) और उनकी पत्नी मंजू देवी (43) अपने घर की पहली मंजिल पर मृत मिले।

उन्होंने बताया कि हत्यारों ने मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शनिवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे धर्मेंद्र का साला सुनील जब घर पहुंचा तो घटना का पता चला।

उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: हत्या को अंजाम देने के लिए किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया, हालांकि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अपराध में वास्तव में किस हथियार का इस्तेमाल किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धर्मेंद्र, भूतल पर भवन निर्माण सामग्री का व्यवसाय करता था और प्रथम तल पर अपनी पत्नी के साथ रहता था।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में