झांसी में हादसे में दंपति की मौत, दो बच्चों समेत तीन घायल

झांसी में हादसे में दंपति की मौत, दो बच्चों समेत तीन घायल

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 12:07 AM IST
,
Published Date: June 16, 2025 12:07 am IST
झांसी में हादसे में दंपति की मौत, दो बच्चों समेत तीन घायल

झांसी (उप्र), 15 जून (भाषा) झांसी जिले के पूंछ क्षेत्र में रविवार को एक कार के अज्ञात वाहन से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार एक दंपति की मौत हो गई तथा उनके दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि कानपुर के जाजमऊ निवासी गिरिजेश शुक्ल (40) और उनकी पत्नी अनुपमा शुक्ला (35) अपने बच्चों केशव और शिवन्या के साथ कार से बिहार के दतिया में स्थित पीतांबरा पीठ जा रहे थे। रास्ते में झांसी के पूंछ इलाके में उनकी कार किसी अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अनुपमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गिरिजेश ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मिश्रा ने बताया कि इस दुर्घटना में मृतक दंपति के बच्चे केशव (सात) और शिवन्या (15) के साथ-साथ कार चालक अनुराग भी गंभीर से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)