मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दंपति की मौत

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दंपति की मौत

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दंपति की मौत
Modified Date: July 1, 2025 / 10:12 am IST
Published Date: July 1, 2025 10:12 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), एक जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात बुढ़ाना कस्बे की है जब शमशाद (50) और उनकी पत्नी खुशनोदा (48) दवा लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि हादसे में दोनों की मौत हो गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

भाषा सं आनन्द

वैभव खारी

खारी


लेखक के बारे में