बरेली में फर्जी आधार और पहचान पत्र बनाने के आरोप में साइबर कैफे मालिक गिरफ्तार
बरेली में फर्जी आधार और पहचान पत्र बनाने के आरोप में साइबर कैफे मालिक गिरफ्तार
बरेली (उप्र) नौ अगस्त (भाषा) बरेली में फर्जी आधार और पहचान पत्र बनाने के आरोप में शनिवार को एक साइबर कैफे मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इज्जतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शनिवार को एक टीम ने खजुरिया घाट में एक साइबर कैफे पर छापा मारा। उन्होंने कहा कि दुकान का शटर आधा बंद था और अंदर एक व्यक्ति कंप्यूटर व प्रिंटर का इस्तेमाल करके फर्जी आधार कार्ड, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और अन्य पहचान पत्र बना रहा था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शुभम (24) के रूप में हुई है, जो खजुरिया का निवासी है।
सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सिंह ने बताया कि शुभम का साथी भीड़ का फायदा उठाकर छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि शुभम ने नकली दस्तावेज बनाने और अवैध तरीके से एयरटेल व वोडाफोन सिम कार्ड बेचने की बात स्वीकार की।
एसएचओ ने बताया कि छापेमारी में एक कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, लेमिनेशन मशीन, तीन रबर स्टैम्प, आठ आयुष्मान कार्ड, 26 आधार कार्ड, 25 एयरटेल सिम कार्ड, सात वोडाफोन सिम कार्ड, तीन फिगरप्रिंट स्कैनर, कई अन्य जाली दस्तावेज़ और 19,820 रुपये नकद बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



