हाथों में मेंहदी लगाए इंतजार करती रही थी दुल्हन, इधर दूल्हे के साथ हो गया ये कांड, मामला जानकर हर कोई रह गया हैरान

Agra News Hindi : हाथों में मेंहदी लगाए इंतजार करती रही थी दुल्हन, इधर दूल्हे के साथ हो गया ये कांड, मामला जानकर हर कोई रह गया हैरान

हाथों में मेंहदी लगाए इंतजार करती रही थी दुल्हन, इधर दूल्हे के साथ हो गया ये कांड, मामला जानकर हर कोई रह गया हैरान

Agra News Hindi | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: March 11, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: March 11, 2025 5:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दलित दूल्हे के साथ मारपीट
  • जातिवाद का शिकार
  • पुलिस ने किया मामला दर्ज

आगरा: Agra News Hindi  उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने एक दलित दूल्हे के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने पहले तो बारात रोकी, फिर दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारकर उसके कंधें पर बंदूक तान दी। इतना ही नहीं दबंगों ने दूल्हे के सिर पर बंदूक की बट मार दी। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Read More: Gungun Gupta New Viral Video: Gungun Gupta का नया वीडियो हुआ वायरल, बोल्डनेस देख फैंस हुए मदहोश 

Agra News Hindi  पुलिस के अनुसार विशाल की बारात छह मार्च को अजीजपुर गांव आई थी। इस दौरान, कार में सवार तीन से चार लोगों ने बारात में शामिल लोगों से गोली-गलौज शुरू कर दी और रास्ता मांगने लगे। विशाल के पिता मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि डॉ. बी.आर. आंबेडकर और गौतम बुद्ध की तस्वीरें देखने पर वे कथित तौर पर आक्रामक हो गए और तस्वीरों के शीशे तोड़ दिए।

 ⁠

Read More: Vishnu ka Sushasan: साय सरकार ने उठाया बस्तर की लोक संस्कृति को समृद्ध करने का बीड़ा, बस्तर पंडुम में दिखेगी रीति-रिवाजों की झलक, इन कार्यक्रमों के लिए भी बजटीय प्रावधान 

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने विशाल के सिर पर बंदूक की बट से वार कर हमला कर दिया। उन्होंने जाति-आधारित अपशब्द कहे और शादी रोकने की धमकी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देवेश ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी 10 मार्च को दी गई। शिकायत के आधार पर विष्णु शर्मा और उनके बेटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Read More: Train Hijack in Pakistan: ‘सेना ने किया ऑपरेशन तो होगा कत्लेआम..’ बीएलए ने ट्रेन हाईजैक कर सैकड़ों यात्रियों को बनाया बंधक, दी ये चेतावनी 

उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता ने बाद में पुलिस से संपर्क किया इस वजह से प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है। हालांकि, मुकेश कुमार ने दावा किया कि उन्होंने सात मार्च को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला 10 मार्च को दर्ज किया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।