UP News: प्यार में पागल प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, प्रेमिका के पिता के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत

UP News: प्यार में पागल प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, प्रेमिका के पिता के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 09:39 PM IST

Gurugram Crime News | Photo Credti: IBC24 File Photo

प्रयागराज: UP News उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। LIC एजेंट अब्दुल कलाम आज़ाद की हत्या उसी क़े बेटी क़े प्रेमी अभिषेक ने अपने दोस्तों संग मिलकर की थी। पुलिस ने अब पेट्रोल पंप मालिक शैलेंद्र सिंह उर्फ डब्बू के आरोपित बेटे अभिषेक सिंह, उसके साथी आदित्य सिंह व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, पूरे इलाके में दहशत का माहौल 

UP News मिली जानकारी के अनुसार, मामला प्रयागराज का है। बताया जा रहा है कि अब्दुल कलाम की बेटी बीएससी कर रही है। अभिषेक भी वही से पढ़ाई कर रहा है। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इस बात की जानकारी जब युवती के पिता को लगी तो उन्होंने अपनी बेटी को रोका। लेकिन बेटी नहीं मानी और इस बात को अपने प्रेमी को बता दी। जिसके बाद प्रेमी नाराज हो गया।

Read More: BEL Share Price: PSU डिफेंस कंपनी का मुनाफा उछला 24.9%, निवेशकों के लिए बना गोल्डन चांस! 

तभी 28 जुलाई 2025 को धोबहा गांव निवासी अब्दुल कलाम जब कहीं जा रहा था, तभी अभिषेक सहित अन्य लोगों ने उसका पीछा किया। फोन करके साथियों को इंदुपुर नहर के पास बुलाया और फिर सभी ने मिलकर बैट से पिटाई की। इससे एलआइसी एजेंट की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपियों की पहचान हुई। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।