उत्तर प्रदेश: मूक बधिर नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश: मूक बधिर नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 08:36 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 08:36 PM IST

रामपुर, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के रामपुर में मूक बधिर 11 वर्षीय एक नाबालिग दलित लड़की से बुधवार को कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना कोतवाली शाहबाद क्षेत्र की है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात से लापता लड़की बुधवार सुबह खेत में खून से लथपथ हालात में मिली।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयपाल सिंह ने बताया कि लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र