Rampur Road Accident CCTV Video: बोलेरो पर ही जा पलटी भारी-भरकम ट्रक.. CCTV कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दहल जायेंगे देखकर

Rampur Road Accident CCTV Video: जानकारी के मुताबिक़ यह बोलेरो किसी एसडीओ की ड्यूटी पर तैनात था, हालाँकि घटना के दौरान खुद एसडीओ वहां में मौजूद नहीं थी। फिलहाल यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 08:13 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 08:17 AM IST

Rampur Road Accident CCTV Video || Image- Dave (Road Safety: City & Highways) file

HIGHLIGHTS
  • बोलेरो पर पलटा भारी-भरकम ट्रक
  • CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
  • बोलेरो चालक की मौके पर मौत

Rampur Road Accident CCTV Video: रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटी फुटेज सामने आया है। यहां एक भूसे से भरी भारी-भरकम ट्रक बोलेरो वहां के ऊपर ही जा पलटी। इस हादसे में चपेट में आये ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। संभवतः वह बोलेरो में अकेला ही सवार था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को अलग किया और ड्राइवर के शव को बरामद किया।

बोलेरो चालक की लापरवाही से हादसा!

यह पूरी घटना नैनीताल हाइवे की बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में नजर आ रहा है कि, एक भूसे से भरी ट्रक पीछे से आ रही होती है लेकिन बोलेरो का लापरवाह चालक अपनी गाड़ी आगे बढ़ा देता है। ट्रक का ड्राइवर उससे बचने की कोशिश करता है लेकिन अगले ही पल ट्रक बोलेरो के ऊपर ही पलट जाती है। वही हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड और आधा दर्जन एम्बुलेंस पहुंच गईं।

सरकारी ड्यूटी में तैनात थी बोलेरो

Rampur Road Accident CCTV Video: जानकारी के मुताबिक़ यह बोलेरो किसी एसडीओ की ड्यूटी पर तैनात था, हालाँकि घटना के दौरान खुद एसडीओ वहां में मौजूद नहीं थी। फिलहाल यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. यह सड़क हादसा कहां हुआ?

👉 यह दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में नैनीताल हाईवे पर हुआ

Q2. हादसे का कारण क्या बताया जा रहा है?

👉 CCTV के अनुसार बोलेरो चालक की लापरवाही से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया

Q3. क्या बोलेरो किसी सरकारी ड्यूटी पर थी?

👉 जानकारी के मुताबिक बोलेरो एसडीओ की सरकारी ड्यूटी में तैनात बताई जा रही