गाजीपुर (उप्र), एक सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले में गंगा नदी में एक दिन पहले एक नाव के पलट जाने की घटना में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को सात पहुंच गई जिनमें पांच बच्चे हैं। इनके शव आज बरामद किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 24 लोगों को लेकर जा रही एक नाव बुधवार को नदी में पलट गई थी। लोग साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे।
उप जिलाधिकारी अरुण सिंह ने बताया ‘घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से 17 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि सात के लापता होने की सूचना थी ।’
जिले में प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया और बुधवार को ही नगीना पासवान (70) और विशंभर गौर के शव बरामद किए थे।
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को संध्या कुमार (छह), अनीता पासवान (10), अलीसा यादव (पांच), खुशाल यादव (10) और सत्यम (12) के शव बरामद किए गए।
जिला प्रशासन ने मृतक के परिवारों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है ।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान