‘बुलडोजर से घर तोड़ने को बर्दाश्त नही किया जाएगा, हम अपनी सुरक्षा खुद करेंगे’, मौलाना तौकीर रजा का मीडिया के सामने बड़ा बयान

Maulana Tauqeer Raza Statement : हिरासत में लिए जानें के बाद मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से कहा कि हम अब रूकने वाले नहीं हैं। यह आंदोलन बरेली

‘बुलडोजर से घर तोड़ने को बर्दाश्त नही किया जाएगा, हम अपनी सुरक्षा खुद करेंगे’, मौलाना तौकीर रजा का मीडिया के सामने बड़ा बयान

Maulana Tauqeer Raza Statement

Modified Date: February 9, 2024 / 07:43 pm IST
Published Date: February 9, 2024 7:43 pm IST

बरेली : Maulana Tauqeer Raza Statement : ज्ञानवापी मामले को लेकर ‘जेल भरो’ का आह्वान करने वाले इत्तेहात ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि, वो अपनी गिरफ्तारी देंगे। उनके इस ऐलान के बाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी। तौकीर रजा ने नमाज के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचकर गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी। मौलाना की इस घोषणा के बाद पुलिस ने इस्लामिया मैदान को छावनी बना दिया। 6 एएसपी, 12 डिप्टी एसपी सहित 1400 पुलिस के जवान तैनात किए गए। इतना ही नहीं इस्लामिया मैदान में पीएसी व आरएएफ को भी लगाया गया। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई है। यदि सड़क पर उतरकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा ने ज्ञानवापी मामले को लेकर ‘जेल भरो’ का आह्वान किया था। वहीं, मौलाना तौकीर रजा के ‘जेल भरो’ के आह्वान के बाद बरेली में भारी भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें : Gariyaband Crime News: तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ, बदमाशों ने घर में घूस चाकू की नोक पर की लूट, युवक की पीठ पर धारदार हथियार से किया वार 

हम रुकने वाले नहीं हैं : मौलाना तौकीर रजा

Maulana Tauqeer Raza Statement : हिरासत में लिए जानें के बाद मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से कहा कि हम अब रूकने वाले नहीं हैं। यह आंदोलन बरेली से शुरू कर रहे हैं। हल्द्वानी मामले में उन्होंने कहा कि बुलडोजर हमारे घर पर चलेगा तो हम बैठे नहीं रहेंगे। अब किसी पर बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं लेगा तो हम अपनी सुरक्षा खुद करेंगे। हमें कानूनी अधिकार है कि अगर कोई हमारे ऊपर हमला करता है, तो जवाब दें। उन्होंने कहा कि हम गिरफ्तारी देना चाहते हैं। किसी ने अपराध किया है, तो उसको गिरफ्तार कीजिए। उसके घर, मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया है। मामला कोर्ट में जाना चाहिए। पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है। पुलिस, बजरंग दल और शिव सेना मिलकर देश को बर्बाद कर देना चाहते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आएगी होली, सैलरी में होगा बंपर इजाफा 

हल्द्वानी की घटना के बाद बरेली में अलर्ट घोषित

Maulana Tauqeer Raza Statement : बता दें कि, उत्तराखंड के हल्द्वानी में कल हुई घटना के बाद बरेली में भी विशेष अलर्ट घोषित कर दिया गया था। इसके चलते कई जगह बाजार बंद रहे। शुक्रवार दोपहर अचानक स्कूलों से बच्चों को ले जाने के मैसेज और फोन कॉल आने से और ज्यादा माहौल गर्म हो गया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के एलान से इस्लामिया मैदान में भारी भीड़ के जुटने की संभावना के चलते जिला प्रशासन ने ये कार्रवाई की थी। स्कूलों से मैसेज चले तो लोगों में अफवाह फैल गई। इस्लामिया कॉलेज सहित अन्य जगहों पर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.