Deoria News: ‘मेरी हत्या कराई जा सकती है’, पूर्व IPS अधिकारी ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Deoria News: बता दें कि आज कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को देवरिया CJM कोर्ट में पेश किया गया। इसके पहले अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मेरी हत्या कराई जा सकती है।
- अमिताभ ठाकुर को देवरिया CJM कोर्ट में पेश किया गया
- “सब कुछ योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा : अमिताभ ठाकुर
- पुराने मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया
रिपोर्ट-अमित राज पाल
देवरिया: Deoria News, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी हत्या कराई जा सकती है।
बता दें कि आज कड़ी सुरक्षा के बीच आज अमिताभ ठाकुर को देवरिया CJM कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट पहुंचने पर अमिताभ ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी हत्या कराई जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि “सब कुछ योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा है।” उनके इन बयानों के बाद सुरक्षा और मामले की संवीक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
“मेरी हत्या कराई जा सकती है” — अमिताभ ठाकुर
Deoria News, बता दें कि आज कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को देवरिया CJM कोर्ट में पेश किया गया। इसके पहले अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मेरी हत्या कराई जा सकती है।
गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के बाद अब उनके देवरिया में दर्ज एक पुराने मुकदमे में गिरफ्तार कर देवरिया न्यायालय में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि अमिताभ ठाकुर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में शाहजहांपुर के पास ट्रेन से 10–15 लोगों ने उन्हें जबरन उतार लिया। अमिताभ ठाकुर को देवरिया में एक पुराने मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और उन्हें देवरिया न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया है।
इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इसी दौरान कोर्ट में पेशी के दौरान अभिताभ ठाकुर ने मीडिया को बताया कि उनकी हत्या कराई जा सकती है और ये सब योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा है। अमिताभ ठाकुर के इस आरोप के बाद पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है। किसी राज्य के सीएम पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाना कोई छोटी बात नहीं है।

Facebook



