UP Crime News : पैसे और पदवी हथियाने के लिए शिष्य ने की थी गुरु की हत्या, एक नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार
UP Crime News : हनुमानगढ़ी परिसर में हुई साधु की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर हत्या में उपयोग हुआ चाकू और लूट का पैसा बरामद कर लिया है।
UP Crime News
अपूर्व पाठक की रिपोर्ट
अयोध्या : UP Crime News : घर परिवार छोड़कर साधु बनने निकले दो शिष्यों ने ही अपने गुरु की हत्या कर दी। हनुमानगढ़ी परिसर में हुई साधु की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर हत्या में उपयोग हुआ चाकू और लूट का पैसा बरामद कर लिया है । शिष्यों के द्वारा गुरु की हत्या के पीछे का जो कारण निकल कर आया है वह अपने में चौंकाने वाला है । जो शिष्य घर- परिवार, लोभ लालच त्याग कर साधू बनना चाहते थे उन्हीं शिष्यों ने गुरु के पदवी और पैसे की लालच में उनकी हत्या कर डाली ।
बुधवार रात को हुई थी गुरु जी की हत्या
UP Crime News : बता दें कि, बुधवार की रात्रि अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर के प्रवेश द्वार के पास आवास में रह रहे 44 वर्षीय राम सहारे दास की हत्या कर दी गई थी। गुरुवार की सुबह अयोध्या पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी हुई। मृतक साधु राम सहारे दास के शरीर पर गला घोटे जाने और चाकू के निशान थे। घटना की जांच के दौरान पुलिस को घटना के पहले सीसीटीवी कैमरा बंद किए जाने की जानकारी मिली। साधु के साथ रह रहे उनके दो शिष्यों में से एक शिष्य मौके से गायब था।
इसलिए मौके पर मौजूद दूसरे नाबालिक शिष्य से थाना राम जन्मभूमि पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया। एक शिष्य अंकित दास ने दूसरे नाबालिक शिष्य को लालच देकर अपने साथ मिल लिया। गुरु की हत्या के पहले नाबालिक शिष्य ने ही सीसीटीवी कैमरा बंद किया और उसके बाद दोनों ने मिलकर गुरु की हत्या कर दी। अंकित दास को इस बात का लालच था कि गुरु की हत्या के बाद उनकी पदवी और सब कुछ उसका हो जाएगा। इसी के साथ उन्हें उसे पैसे का भी लालच था जो उनके गुरु ने अपने पास बचा कर रखे थे और जिसकी पूरी जानकारी उनके दोनों शिष्यों को थी।
एस एस पी ने दी मामले की जानकरी
UP Crime News : इस मामले की जानकारी देते हुए एस एस पी अयोध्या राज करन नैय्यर ने बताया कि, दिनांक 19 10 2023 को थाना राम जन्मभूमि में हत्या की सूचना थाने को मिली थी। सूचना मिलने के बाद तत्काल फॉरेंसिक टीम और पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंची और थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे एक अंकित दास और एक अन्य बाल अपचारी है। यह दोनों मृतक के शिष्य के रूप में रह रहे थे। इनमें से एक बाल अपचारी के द्वारा घटना के पहले सीसीटीवी कैमरा जो वहां पर लगा हुआ था उस सीसीटीवी कैमरे को बंद किया गया था। इसके बाद दोनों के द्वारा मिलकर के घटना को कारित किया गया है।
उनकी निशान देही पर घटना में आलाकत्ल जो उपयोग किया गया चाकू है उसे बरामद कर लिया गया है। उसके द्वारा चोरी किए गए पैसे जो कि उनके पास थे, उनकी निशान देही पर बरामद कर लिए गए हैं। घटना के संबंध में जो कारण उनके द्वारा बताया गया है अब तक, हाल में जो पुजारी जी के द्वारा पैसा इकट्ठा किया गया था उसको संभालने का कार्य यही लोग किया करते थे तो इनको जानकारी थी कि उनके गुरु जी के पास पैसा इकट्ठा जमा है। उसको प्राप्त करने के लिए जो बाल अपचारी है उसको लालच देकर योजना बनाई गई। दूसरे अपराधी अंकित को यह भी लालच था कि 2017 से यहां पर शिष्य के रूप में था। कोरोना काल में चला गया था 3 महीने बाद वापस आया था, तो उसको यह भी लालच था कि गुरु जी के बाद उनकी जगह पर यह स्थापित हो जाएगा इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया।

Facebook



