हिन्दू-मुसलमान के नाम पर देश को बांटना लोगों का शगल बन गया है: मौर्य

हिन्दू-मुसलमान के नाम पर देश को बांटना लोगों का शगल बन गया है: मौर्य

हिन्दू-मुसलमान के नाम पर देश को बांटना लोगों का शगल बन गया है: मौर्य
Modified Date: November 1, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: November 1, 2025 11:20 pm IST

लखनऊ/बलिया, एक नवंबर (भाषा) अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि आज कुछ अराजक तत्वों के लिए ‘जय श्री राम’ का नारा अराजकता फैलाने का लाइसेंस बन गया है।

मौर्य ने ‘पीटीआई वीडियो’ के साथ बातचीत में किसी का नाम लिये बगैर कहा, ”स्वाभाविक रूप से आज धर्म के नाम पर देश में उन्माद पैदा करना, हिन्दू-मुसलमान के साथ भेदभाव करना, हिन्दू-मुसलमान के नाम पर देश को बांटने की घटिया राजनीति करना आज लोगों का शगल बन गया है।”

उन्होंने कहा, ”कुछ अराजक तत्व तो जय श्री राम और जय बजरंग बली का नारा देकर मुस्लिम समाज पर हमला करते हैं। कहीं ईदगाह पर फावड़ा और कुदाल लेकर पहुंच जाते हैं। कहीं घरों पर लगे मजहबी झंडे तोड़कर फेंकते हैं। कहीं मुस्लिम समाज की दुकानों और घरों में आग लगाते हैं। ऐसा लगता है कि इन्होंने अपने आदर्श को खुद दफनाने का निर्णय ले लिया है।”

 ⁠

मौर्य ने कहा, ”जो कभी आराध्य और आस्था का केंद्र होता था उसको आज लाइसेंस के रूप में प्रयोग करके अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। हम समझते हैं कि यह धर्म नहीं है, धर्म के नाम पर अधर्म का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं। लोगों को ऐसी घिनौनी हरकतों से बचना चाहिये।”

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौर्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ‘‘सनातन विरोधी’’ करार दिया और कहा कि मौर्य राजनीति के हाशिए पर पहुंच गये हैं और सुर्खियों में आने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

सिंह ने शनिवार शाम बलिया में संवाददाताओं से बातचीत में मौर्य के बयान की आलोचना की और कहा कि श्री राम और बजरंग बली का नाम आस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मौर्य आस्था से जुड़े मामलों में गलत ढंग से बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह सनातन के ‘घोर विरोधी’ हैं। वह समय-समय पर ऐसे बयान देकर सुर्खियों में आने की कोशिश करते हैं।’’

भाषा सं. सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में